बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया|
जो बात निकलती है दिल से कुछ उसका असर होता है,
कहने वाला तो रोता है सुनने वाला भी रोता है|
सुनो तुम दिल दुखाया करो इजाजत है,
बस कभी भूलने की बात मत करना|
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही,
वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है|
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
चल दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।
आज किसी की दुआ की कमी है, तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें, पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है|
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा|
वफ़ा के वादे वो सारे भुला गयी चुप चाप,
वो मेरे दिल की दीवारें हिला गयी चुप चाप।
दिल मे खुशी हो तो.. छलक जाती हैं,
मुस्कुराहटें.. वजह की मोहताज नही होती!
मेरे अन्दर कुछ टूटा है,
बस दुआ करो वो दिल ना हो…!!!!!
अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी,
दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए।
दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको कोई और नही कर सकता|
थोडा अकड के चलना सीख लो दोस्तों,
मौम जैसा दिल लेके फिरोगे… तो लोग जलाते रहेंगे और पिघलाते ही रहेंगें!
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए!

No comments:
Post a Comment